GPM : कांग्रेस नेता की दबंगई, निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारी को धमकी, शिकायत पर अपराध दर्ज

गौरेला पेंड्रा मरवाही : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन की अंतिम दिन गौरेला में एक कांग्रेसी नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां ग्राम पंचायत मेढूका में सोमवार को कांग्रेस नेता गजरूप सिंह सलाम ग्राम पंचायत में बने एआरओ कार्यालय में पहुंचे और निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी यहां पंच पद के लिए अपने किसी समर्थक का एक फॉर्म जमा करने के लिए वहां मौजूद पंचायत सचिव पर दबाव बनाने लगे पर जब उन्हें पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि समय बीत गया है और नामांकन जमा नहीं हो सकेगा. उन्होंने हुड़दंग मचाना शुरू किया और सबको देख लेने की धमकी दी और गली गलौज करते रहे.

वहीं वहां मौजूद पुलिस के जवान कुलदीप चतुर्वेदी ने हंगामा मचाने वाले नेता को अपने साथ गौरेला थाना ले गए जिसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है लेकिन शिकायत के बाद गजरूप सलाम के खिलाफ गौरेला थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया इस मामले में एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बतलाया कि बगड़ी ग्राम के गजरूप सलाम के द्वारा शराब पीकर गाली गलौज वाद विवाद करने पर 132, 221,224, 246, 351(2) बीएनएस के धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव हमेशा की तरह तूल पकड़ते देख निजी मामला बता किनारे करते दिखे और कांग्रेस पार्टी से कोई सरोकार नहीं होने की बात कही है। वहीं अब नेता के हंगामे की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है और वीडियो वायरल हो रहा है..

 

Advertisements
Advertisement