GPM: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प के बाद SDM को सौंपा ज्ञापन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के पेंड्रा में जिला कांग्रेस कमेटी ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सेमरा तिराहे पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प और धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हुई।

Advertisement

जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सेमरा तिराहे पर एकत्र हुए और अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपने की योजना के तहत जैसे ही कार्यकर्ता आगे बढ़े, उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने आधे प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट पहुंचने से रोक दिया, पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से क्षेत्र में यातायात और विकास के लिए बाईपास निर्माण, किसानों को खाद और बीज की कमी से हो रही परेशानियों का तत्काल निराकरण, बिजली आपूर्ति में सुधार और अघोषित कटौती को समाप्त करने, जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने,शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को रोकने और 10,000 स्कूलों को बंद करने के निर्णय को वापस लेने और छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित 67 नई शराब दुकानों को खोलने के फैसले का विरोध किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उपरोक्त मांगों को पूरा करने की मांग की गई।

Advertisements