गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण वन विभाग द्वारा बनाए गए कई एनीकट बह गए हैं और बिलासपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को गंभीर नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि बिलासपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य अभी 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है। बारिश के तेज बहाव ने कारिआम और जोगीसार के बीच निर्माणाधीन पुलिया के लिए बनाए गए बाईपास को दो हिस्सों में बांट दिया है।
इससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। वाहनों को अब पेंड्रा और खोडरी के वैकल्पिक मार्गों से बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल और जबलपुर की ओर भेजा जा रहा है। अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ऋचा चंद्राकर ने क्षतिग्रस्त पुलियों और सड़कों का निरीक्षण किया। कोटमी खुर्द में कालेवा नाला के तेज बहाव के कारण सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है। जोगीसार में टूटी पुलिया की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और इसके बाद बेलपत की पुलिया की मरम्मत की जाएगी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एसडीएम ने ठेकेदार और इंजीनियरों को मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के उप अभियंता भी मौजूद थे। प्रशासन ने यातायात को सुचारू करने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है।
लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़कें और छोटे पुल बह गए हैं, जिससे आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मरम्मत कार्य में तेजी लाने और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए ठोस उपाय करने की मांग कर रहे हैं।