GPM: रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक निलंबित, 50 हजार रिश्वत लेते हुए ACB ने पकड़ा था रंगे हाथों

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चन्द्रसेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वे राजस्व निरीक्षण मंडल सारबहरा, तहसील पेंड्रारोड में पदस्थ थे। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर कैंप गौरेला की टीम ने 15 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए उन्हें 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.

निलंबन आदेश जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा जारी किया गया. आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में संतोष कुमार का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही निर्धारित किया गया है। उन्हें मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा.

ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद 48 घंटे से अधिक पुलिस हिरासत में रहने के कारण सिविल सेवा नियमों के तहत यह कार्रवाई की गई है.

 

Advertisements
Advertisement