GPM: जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने समाधान शिविर में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को किया प्रेरित

Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बैगा बहुल गौरेला विकासखण्ड में सुशासन तिहार का तृतीय चरण आयोजित किया गया. कलस्टर ग्राम पंचायत धनौली में आयोजित समाधान शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Advertisement

शिविर में 16 पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा प्राप्त 4784 आवेदनों में से 4742 आवेदनों का निराकरण किया गया। इन पंचायतों में धनौली, गोरखपुर, झगराखांड, कोरजा, लालपुर, गिरवर, दौंजरा, हर्राटोला, डाहीबहरा, पंडरीपानी, अंधियारखोह, हर्री, गांगपुर, साल्हेघोरी, अंजनी और तेंदुमुड़ा शामिल हैं.

प्रभारी मंत्री जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप कलस्टर ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर शासन-प्रशासन लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में 99 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण हो चुका है.

सभी आवेदनों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। मंत्री ने लोगों से केवाईसी अपडेट करवाने की अपील की.

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत 77 हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किए गए। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय में नशा मुक्ति केन्द्र का लोकार्पण भी किया.

 

Advertisements