गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में पंचायत राज दिवस पर एक महत्वपूर्ण पहल की गई. गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत सधवानी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले की 27 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ हुआ.
जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर ने मुख्य अतिथि के रूप में डिजिटल केंद्रों का उद्घाटन किया. इन केंद्रों से अब ग्रामीणों को योजनाओं का नगद भुगतान, आय प्रमाण पत्र और जाति निवास प्रमाण पत्र पंचायत स्तर पर ही मिल सकेंगे.
कार्यक्रम में ‘एक देश एक चुनाव’ का संकल्प लिया गया. साथ ही जल संरक्षण के लिए लोगों को शपथ दिलाई गई. स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और ग्रामवासियों ने वीएलई के माध्यम से लेनदेन का प्रदर्शन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और पंचायत सचिव भीम सिंह ने ग्रामवासियों को लाइव संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने ‘मोर गांव मोर पानी’ महाअभियान की शुरुआत की.
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा, भंवर सिंह गोवास, नेहा सलाम, सरपंच श्याममणि राठौर और अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे.