GPM: एकलव्य विद्यालय का अधीक्षक निलंबित, लापरवाही बरतने पर छात्र की हुई थी मौत

GPM : एकलव्य आदर्श विद्यालय लाटा में 9वीं कक्षा के छात्र शिवम सिंह की असामयिक मौत के मामले में एकलव्य विद्यालय के अधीक्षक रामबिलास को निलंबित कर दिया गया है. सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

 

जांच में पाया गया कि अधीक्षक रामबिलास की लापरवाही के कारण छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले बालक शिवम सिंह की मौत हुई थी. घटना से तीन दिन पहले से ही बच्चे की हालत ठीक नहीं थी और उसे खून की कमी भी थी. सही समय पर इलाज नहीं कराने के कारण उसकी मौत हुई थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर आदिवासी विभाग गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भी अधीक्षक रामबिलास को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करने की अनुशंसा की थी. बच्चे के परिजनों ने भी अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

जांच में भी लापरवाही पाए जाने पर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर ने एकलव्य विद्यालय के अधीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की है.

 

 

 

Advertisements
Advertisement