GPM: मरवाही में वन विभाग के रेंज ऑफिस परिसर में घुसा गजराज, मचा हड़कंप

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. सोमवार देर शाम एक हाथी नर्सरी की तरफ से वन विभाग के रेंज ऑफिस परिसर में घुस गया और दीवार तोड़कर चिचगोहना गांव की तरफ चला गया. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल रहा. वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में जुटी हुई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं हाथी के रेंज ऑफिस पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग हाथी को लेकर वन विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तंज भी कस रहे हैं.

गौरतलब है कि मरवाही वन परिक्षेत्र में पहले भी हाथियों का उत्पात देखा गया है. कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश से आए हाथियों के दल ने मरवाही वन परिक्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया था और कई घरों को नुकसान पहुंचाया था. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर रही है और उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है.

ग्रामीणों को हाथियों के उत्पात से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. हाथियों से दूरी बनाए रखना और उनके पास न जाना ही सुरक्षित है. वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में जुटी हुई है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.

 

Advertisements
Advertisement