गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ में डटे CAF जवान मनराखन साहू के पिता कन्हैयालाल साहू पर खोडरी गांव में दो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.इस घटना में कन्हैयालाल साहू गंभीर रूप से घायल हो गए.
गौरेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों, सुनील पनिका और भोलू पनिका, को गिरफ्तार कर लिया और घायल कन्हैयालाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.
घटना गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी गांव की है, जहां पुरानी रंजिश के चलते सुनील पनिका और भोलू पनिका ने कन्हैयालाल साहू पर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला किया.घायल कन्हैयालाल ने तुरंत अपने बेटे मनराखन साहू को, जो नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में व्यस्त थे, इसकी सूचना दी.मनराखन ने जिला पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद गौरेला पुलिस तत्काल हरकत में आई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और कन्हैयालाल साहू को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.इस त्वरित कार्रवाई से न केवल जवान का हौसला बरकरार रखा गया, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की मजबूती का भी संदेश दिया गया.
एडिशनल एसपी का बयान
एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया, “मामले में दोनों आरोपी सुनील पनिका और भोलू पनिका को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.