GPM: नाबालिग से सोशल मीडिया के जरिए की दोस्ती, सुनसान जगह ले जा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी हिरासत में

GPM: गौरेला थाना क्षेत्र में नाबालिग से दो माह पहले सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती और फिर उसे बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है.मामले में गौरेला पुलिस ने पीड़िता और परिजनो के शिकायत पर नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां पर रहने वाली एक नाबालिग की दोस्ती सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिये पास के ही एक गांव के नाबालिग लड़के से हुई और दोस्ती में धीरे-धीरे दोनों अपने-अपने मोबाइल नंबर एक दूसरे को दे दिए. कुछ माह गुजरने के बाद नाबालिग ने बहला फुसलाकर नाबालिग प्रेमिका को अपने से सुनसान जगह ले गया। जहां पर उसके द्वारा नाबालिग के साथ बल पूर्वक दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब रेप करने में आरोपी असफल रहा तो उसने नाबालिग प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद नाबालिग किसी तरफ अपने घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और परिजनों के साथ गौरेला थाने पहुंचकर नाबालिग आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया.

वही पुलिस ने भी तत्काल पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर नाबालिग आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट 8 बीएनएस: 296, 115(2), 351(3), 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

 

Advertisements