GPM: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को गौरेला पहुंचे, जहाँ वे नगरपालिका गौरेला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे औऱ सभी 15 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल हुए, गौरेला के स्थानीय टेम्पल ट्री होटल मे शपथग्रहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जहा निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे ने संस्कृत में शपथग्रहण किया, शपथ ग्रहण के पूर्व समारोह स्थल पर मंगलाचरण मंत्रोच्चारण किया गया वही एसडीएम अमित बेक ने अध्यक्ष सहित सभी 15 पार्षदों को शपथ दिलाया, शपथ ग्रहण समारोह मे मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सहित कई स्थानीय भाजपा नेता औऱ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, बीजेपी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है, यह जीत मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन की है, गौरेला नगर पालिका में मुकेश दुबे निर्वाचित हुए उन्हें मैं बधाई देता हूं, साथ ही गौरेला की देव तुल्य जनता को भी बधाई देता हूं.
वहीं विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास को लेकर भूपेश बघेल के द्वारा सवाल खड़ा करने पर तोखन साहू ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश में आवास स्वीकृत करने के बाद ही अपने आवास में प्रवेश किए थे, भूपेश बघेल 5 साल सरकार में रहने के बाद भी उनके द्वारा आवास नहीं दिया औऱ अब लोगों को प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन का पैसा, किसान सम्मान निधि मिल रही है तो उनके पेट में दर्द हो रहा है.
वहीं मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची के द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा की जीत को कांग्रेस की जीत बताने पर कहा कि लोकतंत्र है जो जीत गया है, उसका सम्मान होना चाहिए… लेकिन भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा ही हराए जाने पर पार्टी इसका संज्ञान लेगी.