GPM: गौरेला में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन, भक्ति में डूबा शहर

GPM: हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगर गौरेला में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए. सर्वप्रथम हनुमान भक्तों ने पूरे नगर को भगवा झंडों और पतंगियों से सजाया, जिससे शहर भक्तिमय नजर आया.

 

जयंती के दिन सभी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। धर्मप्रेमी लोगों ने जगह-जगह भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया. शाम को पुराना गौरेला के शिव मंदिर से भगवान हनुमान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसमें बाहर से आए कलाकारों ने भगवान शिव और नंदी के सजीव चित्रण से सभी का ध्यान आकर्षित किया.

शोभायात्रा में बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. नगरवासियों ने शोभायात्रा का जगह-जगह शीतल पेय, फल और प्रसाद से स्वागत किया. शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए संजय चौक पहुंची, जहां हनुमान जी की महा आरती की गई. इस अवसर पर पूरा नगर भक्ति भाव से सराबोर दिखाई दिया.

 

शोभायात्रा में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मुकेश दुबे, ठाकुर रामप्रकाश सिंह, गोविंद अग्रवाल, प्रथमेश नगायच, कुलदीप सिंह धीरज, संजय जैन, बृजलाल राठौर, पवन दुबे, सिद्धार्थ दुबे, दीपक शर्मा, संदीप जायसवाल, सोनल जैन, निलेश ताम्रकार, अमित तिवारी, अमित सोनी सहित हजारों लोग मौजूद रहे.

Advertisements