Vayam Bharat

GPM : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मौके पर बुजुर्ग की मौत, दो घायल

 

Advertisement

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेड्रा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई , इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. तो वहीं दो लोग घायल हो गए जिनका इलाज जारी है.

 

पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहा तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से बुजुर्ग की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य घायल हैं जिनका उपचार जारी है. दरअसल अपोलो अस्पताल से इलाज कराकर बुजुर्ग दंपत्ति रामकिशन मित्तल अपनी पत्नी के साथ ब्रेजा कार से पेंड्रा वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पेंड्रा बिलासपुर मार्ग में घटौली के पास हुए सामने से आ रही अज्ञात ट्रक की तेज लाइट कार चालक की आंखों में पड़ी और कार चालक को पेड़ दिखाई नही दिया और कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 72 वर्षीय रामकिशन मित्तल की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वही 2 घायलों का इलाज जारी है। तो वही पेंड्रा पुलिस जांच में जुट गई है.

वही पेंड्रा मरवाही जिले में कोयले से भारी ट्रेलर सड़कों में बेधड़क दौड़ रहे हैं. जिन पर प्रशासन को लगाम लगाने की आवश्यकता है ट्रेलरों के रफ्तार के कारण बाइक व कार चालक अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. जिसको लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है.

Advertisements