Vayam Bharat

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर ने योजनाओं की समीक्षा में दिखाया सख्त रुख, सुधार के दिए सख्त निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही : साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों के निराकरण और जिला अधिकारियों द्वारा किए गए स्कूलों के निरीक्षण प्रतिवेदन की विस्तार से समीक्षा की.

Advertisement

उन्होंने सभी स्कूली बच्चों का अपार आईडी जनरेट करने, जाति प्रमाण पत्र जारी करने, छूटे हुए सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, जीएडी कॉलोनी, कन्या महाविद्यालय, नवोदय विद्यालय, एफएसटीपी आदि के लिए भूमि आबंटन, राशन कार्डों का नवीनीकरण एवं नवीनीकृत राशन कार्डों का वितरण, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, कस्टम मिलिंग, चावल उपार्जन सहित विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य में अनुरूप उपलब्धि लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से उनके द्वारा किए गए स्कूलों के निरीक्षण प्रतिवेदन की बारी-बारी से समीक्षा की और बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, अध्ययन-अध्यापन, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था आदि में कसावट लाने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए.इसके साथ ही शौचालय, अहाता, किचन शेड आदि अधोसंरचना से संबंधित कार्यों के लिए सभी जनपद सीईओ एवं बीईओ को निर्देश दिए.

उन्होंने स्कूलों के अगले निरीक्षण में अपार आईडी जनरेट और जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र जारी होने की जानकारी भी प्राप्त करने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए.उन्होंने हाल ही में करेंट की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत को गंभीरता से लेते हुए सभी जिला अधिकारियों को स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, छात्रावास, सरकारी कार्यालयों के ऊपर बिजली तार होने की जानकारी कार्यपालन अभियंता विद्युत को तत्काल उपलब्ध कराने कहा, ताकि जनहानि से बचने बिजली तार की सिफ्टिंग की कार्यवाही की जा सके.

कलेक्टर ने जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा के दौरान बकाया मजदूरी भुगतान, अतिक्रमण भूमि का मुआवजा, अप्रारंभ पीएम आवासों को प्रारंभ करने, राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार, हितग्राहीमूलक योजनाओं में ई-केवाईसी के तहत आधार पंजीयन एवं आधार अपडेशन, पीडीएस के तहत बचत स्टॉक के सत्यापन के बाद वसूली एवं पीडीएस बरदानों का एकत्रीकरण, शासकीय आवासीय भूमि का पट्टा दिलाने, शिशु स्वागत पालना केन्द्रों की स्थापना, ई-ऑफिस क्रियान्वयन हेतु सभी कर्मचारियों का एनआईसी वाला ई-मेल बनवाने, जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा, सभी जनपद सीईओ, सीएमओ, बीईओ, निर्माण विभागों के कार्यपालन अभियंता एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements