GPM: जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है, मरवाही क्षेत्र के खुरपा में तेज बारिश और आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना ने दहशत फैला दी. इस हादसे में 11 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ग्रामीण बाल-बाल बच गए. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.
आकाशीय बिजली के कारण मवेशियों की अचानक मौत से किसानों की चिंता बढ़ गई है. यह क्षेत्र पहले से ही प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है। गौरतलब है कि दो दिन पहले, सोमवार को कोटमी सेखवा क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई थी, जिससे लोग सहम गए थे. उस घटना में कई घरों के इलेक्ट्रिक उपकरण खराब हो गए थे.
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से उनकी आजीविका पर गहरा असर पड़ रहा है….