GPM: चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ पकड़े गए नाबालिग युवक, शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी

GPM: पेंड्रा थाना क्षेत्र में तीन विधि से संघर्षरत बालकों को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा गया है, ये बालक चोरी की मोटरसाइकिलों पर फर्राटा भरते हुए घूम रहे थे, जिसकी सूचना साइबर सेल को मुखबिर से प्राप्त हुई, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर साइबर सेल उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव और साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों बालकों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया.

Advertisement

पकड़े गए बालकों ने पूछताछ में बताया कि वे शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे और फिर चोरी की गई गाड़ियों से इलाके में घूमते थे, दिनांक 20/03/2025 को देर रात तीनों ने अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी कीं.

साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बालकों को चोरी की गई मोटरसाइकिलों के साथ धर दबोचा, विधि से संघर्षरत इन बालकों के खिलाफ आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

 

 

Advertisements