GPM : लापरवाही के चलते हुई थी जच्चा- बच्चा की मौत, उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सस्पेंड

गौरेला पेंड्रा मरवाही : उप स्वास्थ्य केंद्र निमधा में सुरक्षित प्रसव के लिए पहुंची प्रसूता की अस्पताल में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है. जज्जा बच्चा की मौत के मामले को संज्ञान लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जांच के निर्देश दिए और जांच के बाद कार्रवाई करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र निमधा के एएनएम पुष्पांजलि राठौर को जिले के सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है.

पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र निमधा (मरवाही) का है. जहां पर खुरपा गांव की रहने वाली प्रसूता बुधवारिया बाई भैना को बेहतर व सुरक्षित प्रसव करवाने के लिए परिजन ने उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, इस दौरान अस्पताल में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुष्पांजलि राठौर और अन्य स्टॉप के द्वारा प्रसूता को 19 घंटे तक अस्पताल में रखने के दौरान जब अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा तो जीवन रक्षक इंजेक्शन-दवाइयां दी.

 

लेकिन स्थिति गंभीर बनी रही इसके बावजूद बेहतर इलाज व सुरक्षित प्रसव के लिए जिला अस्पताल रेफर नहीं किया, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई वही जिला अस्पताल में प्रसूता बुधवारिया बाई का रक्तस्राव अधिक होने से मौत हो गई. जिसके बाद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने जांच कराई और जांच के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र निमधा में पदस्थ एएनएम पुष्पांजलि राठौर को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दोषी पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया गया है.

 

Advertisements
Advertisement