गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कार्य में लापरवाही के लिए एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। जिला चिकित्सालय में तैनात सहायक ग्रेड-3 रुहामा सिंह को सिकल सेल और जन्म-मृत्यु संबंधी रिकॉर्ड में गंभीर लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है.
Advertisement
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के अनुमोदन से यह कार्रवाई की है। रुहामा सिंह पर अपने कर्तव्यों में अनियमितता बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप हैं. निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा.
स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कदम उठाए हैं. प्रशासन सिकल सेल और जन्म-मृत्यु के आंकड़े जैसे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा.
Advertisements