गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में गणतंत्र दिवस पर जिला संयुक्त कार्यालय परिसर में झंडा नहीं फहराने के मामले में जिला कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है, मामले में कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 13 कार्यालयो के अधिकारों को 26 जनवरी पर झंडा न फहराये जाने को लेकर नोटिस जारी किया है दरअसल गौरेला टिकरकला छात्रावास भवन में संयुक्त जिला कार्यालय संचालित है यहाँ संयुक्त जिला कार्यालय में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन झंडा ही नही फहराया गया मामले की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया.
जिसके बाद कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 13 विभाग प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया , नोटिस में कहा गया की संयुक्त जिला कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा नहीं फहराया गया जबकि विभाग प्रमुख होने के नाते आपके द्वारा झंडा फहराया जाना था 26 जनवरी में आपके द्वारा ऐसा नही किया गया जो कि गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है उक्त कृत्य के लिए आपके विरुद्ध क्यों न कार्यवाही की जाए.
कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी ने इस प्रकरण को गंभीरता दिखाते हुए तत्काल संबंधित विभाग प्रमुख को जवाब देने को कहा है, संतोषप्रद जवाब न मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई की भी बात कही गई.