Left Banner
Right Banner

IG के निर्देश पर GPM पुलिस अलर्ट: 44 संदिग्ध मुसाफिरों पर कार्रवाई, आधार सत्यापन शुरू, लिए गए फिंगर प्रिंट

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :  पुलिस ने संदिग्ध मुसाफिरों और किरायेदारों की पहचान के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया.बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और पहचान सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के निर्देशन और एसडीओपी के नेतृत्व में थाना गौरेला, पेंड्रा और मरवाही की पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान लगभग 130 किरायेदारों की जांच की गई, जिसमें 44 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इनमें थाना गौरेला से 16, थाना पेंड्रा से 14 और थाना मरवाही से 14 व्यक्तियों शामिल हैं। इन सभी के फिंगरप्रिंट्स भी लिए गए हैं.

चेकिंग के दौरान पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति टाइल्स और फर्नीचर का काम करने के बहाने क्षेत्र में आए थे, लेकिन उन्होंने थाने में अपनी उपस्थिति की कोई सूचना नहीं दी थी और संदिग्ध रूप से निवास कर रहे थे.पुलिस की तस्दीक में सामने आया कि ये सभी व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मिदनापुर और आसपास के क्षेत्रों से आए हैं। उनकी पहचान और पृष्ठभूमि की जांच अभी जारी है.

पुलिस ने सभी संदिग्धों के आधार कार्ड का सत्यापन शुरू कर दिया है। साथ ही, सदाचार बनाए रखने के लिए एसडीएम कार्यालय को इन व्यक्तियों को बाउंड ओवर कराने के लिए प्रतिवेदन भेजा जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने बताया कि यह अभियान शासन और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार निरंतर जारी रहेगा, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनी रहे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

 

Advertisements
Advertisement