GPM: कोटमी के पैराडाइज होटल में पुलिस का छापा, होटल मालिक गिरफ्तार, टीयूवी वाहन समेत मध्यप्रदेश की अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले के कोटमी चौकी क्षेत्र में स्थित पैराडाइज होटल में अवैध शराब के भंडारण और बिक्री की सूचना पर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की.पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में साइबर सेल जीपीएम और कोटमी चौकी की संयुक्त टीम ने होटल पर छापा मारा.

 

 

मुखबिर की सूचना के आधार पर होटल परिसर और उससे सटे निर्माणाधीन बाड़े में तलाशी ली गई. इस दौरान होटल संचालक राजेश शर्मा, निवासी सकोला, चौकी कोटमी को उनकी महिंद्रा टीयूवी (क्रमांक JH 01 BU 1088) में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया.पुलिस ने मौके से गोवा ब्रांड की 227 नग (180ml), बैगपाइपर की 48 नग (180ml) और ब्ल्यू चिप्स की 17 नग शराब जब्त की। कुल 52.560 लीटर शराब और वाहन सहित लगभग 3,96,200 रुपये की संपत्ति बरामद की गई.

 

 

आरोपी राजेश शर्मा के खिलाफ मध्यप्रदेश की शराब के अवैध परिवहन और होटल परिसर से बिक्री के आरोप में आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. इस ऑपरेशन में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव एवं कोटमी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजय वारे के नेतृत्व में पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, हर्ष गहरवार, महेंद्र परस्ते, ऋषि साहू सहित थाना स्तर से उप निरीक्षक रणछोड़ दास सेंगर, प्रधान आरक्षक पवन राठौर एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे.

 

 

 

जिला पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.पुलिस ने जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प दोहराया है.

 

Advertisements