नवरात्र पर्व के दौरान गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सभी थाना क्षेत्र के गांव और नगर में धूमधाम से नवरात्रि पंडालो में पूजन के साथ ही गरबा और जगराता के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जहां जनहित के उद्देश्य से जीपीएम पुलिस ने साइबर जागरूकता आयोजित किया और थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी और साइबर सेल के अधिकारियों के द्वारा गरबा महोत्सव और जगराता कार्यक्रम के दौरान साइबर जागरूकता के संदेश दिया साथ ही सायबर फ्रॉड से बचाओ के तरीके बताए गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के मल्टीपरपज स्कूल के पास नवदुर्गा उत्सव स्थल के गरबा महोत्सव में डीएसपी निकिता तिवारी ने महोत्सव में उपस्थित लोगों को केंद्र और राज्य सरकार के साइबर क्राइम से लड़ने के विभिन्न प्रयासों और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल तथा साइबर दोस्त चैनल, संचार साथी पोर्टल पर TAFCOP और साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट सहित अन्य के बारे में बताई.
थाना प्रभारी पेंड्रा निरीक्षक नवीन बोरकर और साइबर सेल एएसआई मनोज हनोतिया द्वारा ग्राम बागड़ी के जगराता कार्यक्रम में साइबरजागरूकता अभियान चलाया मरवाही थाना क्षेत्र में उप निरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे द्वारा मुख्य मार्केट क्षेत्र के दुर्गा उत्सव स्थल में डायल 1930 की साइबर फ्रॉड केस में उपयोगिता की जानकारी दी गई.
इसी तरह गौरेला थाना क्षेत्र के खैरमाईं दुर्गा समिति द्वारा आयोजित नवरात्रि उत्सव स्थल में थाना प्रभारी निरीक्षक सनीप ने तो वही कोटमी चौकी प्रभारी एएसआई अरविंद मिश्रा द्वारा कोटमी दुर्गा पंडाल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक किया.