GPM: गर्भवती गौ माता: डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके बचाई बच्चे और मां की जान

GPM: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पशु चिकित्सक डॉ संजय शर्मा और उनकी टीम ने कमर की हड्डी टूट जाने से कमजोर हो चुकी गर्भवती गाय की सफल ऑपरेशन कर बच्चे और उसकी मां को नया जीवन प्रदान किया है.

Advertisement

दरअसल जिले में एक गर्भवती गाय की सफल सर्जरी की गई है, जिसकी कमर की हड्डी एक्सीडेंट के कारण टूट गई थी. इस सर्जरी को डॉ संजय शर्मा और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक किया है, मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा के बचरवार गांव में रहने वाले पशु मालिक धर्मपाल राठौर की गाय गर्भवती थी, लेकिन एक्सीडेंट के कारण उसकी कमर की हड्डी टूट गई थी, इससे गाय की नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो पा रही थी और मां और बच्चे की जान को खतरा था.

पशु मालिक ने इस मामले की जानकारी डॉ संजय शर्मा को दी, जिन्होंने मौके पर जाकर गाय का चेकअप किया और ऑपरेशन का निर्णय लिया, डॉ संजय शर्मा की टीम में डॉक्टर मरावी और मगन सिंह राठौर भी शामिल थे, ऑपरेशन के बाद गाय और उसका बच्चा दोनों अब स्वस्थ हैं.

 

Advertisements