गौरेला पेंड्रा मरवाही: साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में दर्ज योजनाओं की विभागवार समीक्षा की तथा लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि लाने और पोर्टल में उपलब्धि अद्यतन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, मलेरिया नियंत्रण, टीबी, कुष्ट रोग, अन्धत्व निवारण, लिंगानुपात, स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण आदि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए.
समीक्षा के दौरान ई-ऑफिस क्रियान्वयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आधार सीडिंग, डीबीटी से भुगतान, वन अधिकार पत्र, तेंदुपत्ता संग्राहकों का भुगतान, छात्रवृत्ति, पीएमश्री योजना के तहत अतिरिक्त कक्ष, मरम्मत कार्य, पीएम आवास, पीएम ग्राम सड़क, महतारी सदन, रिवाल्विंग फंड, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय नियम एवं प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखने तथा सम्पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन के संबंध में विभागीय तैयारियों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने सभी विभागों को रजत जयंती के अवसर पर राज्य, जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, टाइम लाइन एवं कार्यक्रमों में प्रतिभागी हितग्राहियों की अनुमानित संख्या सहित विस्तृत कार्य योजना तैयार करने कहा. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही निजी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, पेशेवर संघों, सेवाभावी संस्थाओं, साहित्यकारों, कलाकारों, खेल संघों को आयोजन से जोड़ने कहा गया.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहे हैं। छत्तीसगढ़ ने अपने 25 वर्षों की यात्रा में विकास के प्रत्येक आयाम-संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, महिला सशक्तिकरण, वन अधिकार एवं औद्योगिक आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है. रजत जयंती वर्ष के आयोजन का उद्देश्य राज्य की उपलब्धियों को प्रदेश के काने-कोने तक पहुंचाना है. इस आयोजन में युवा, महिला, किसान समेत समस्त नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2050 के भावी छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना है. गरीब कल्याण, युवा सशक्तिकरण, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के केंद्र बिंदु होंगे। प्रत्येक विभाग 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष सप्ताह का भी आयोजन करेंगे. टीएल बैठक में वनमण्डलाधिकारी ग्रीष्मी चांद, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.