GPM: पेंड्रा के नवागांव में दिनदहाड़े लूटपाट: अकेली महिला को बनाया निशाना, अज्ञात लुटेरे फरार

GPM: पेंड्रा थाना क्षेत्र के नवागांव में दिनदहाड़े लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है.करचापारा मोहल्ले में रहने वाली घनश्याम बाई के घर में दो अज्ञात व्यक्तियों ने घुसकर डरा-धमकाकर नकदी और जेवरात लूट लिए.घटना उस समय हुई जब महिला घर पर अकेली थीं.

Advertisement1

जानकारी के अनुसार, घनश्याम बाई के पति अपने शिक्षक पुत्र के पास भर्रीडांड सुबह ही गए थे, जिसके कारण वह घर पर अकेली थीं. इसी दौरान दो अज्ञात लोग उनके घर में घुस आए और धमकी देकर पैसे और सोने के जेवरात लूट लिए.डर के मारे महिला ने लुटेरों के कहने पर नकदी और जेवरात उन्हें सौंप दिए.लूटपाट के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

 

घटना की सूचना मिलते ही घनश्याम बाई ने अपने बेटे को फोन किया, जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पेंड्रा पुलिस को सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ BNS की धारा 305(a) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

 

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और लुटेरों की तलाश के लिए छानबीन कर रही है.इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement