GPM: पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत की सख्त कार्यवाही; मरवाही के दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले के पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने पशु तस्करी के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की है.मरवाही थाना में तैनात प्रधान आरक्षक अजय सिंह और आरक्षक रमेश जायसवाल को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र पेंड्रा भेज दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर लंबे समय से अवैध गतिविधियों, खासकर पशु तस्करी में संलिप्तता के आरोप लग रहे थे.

Advertisement

बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला के जिला प्रवास के दौरान मरवाही में अंतरराज्यीय सीमा पर अवैध मवेशी तस्करी की शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. नवपदस्थ SP एस आर भगत ने साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.

मरवाही थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को अभी तक थाने से रिलीव नहीं किया गया है.उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस लाइन भेजे जाने के आदेश की जानकारी दी गई है.SP भगत की इस कार्रवाई से जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने का स्पष्ट संदेश दिया गया है.

 

Advertisements