गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले के पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने पशु तस्करी के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की है.मरवाही थाना में तैनात प्रधान आरक्षक अजय सिंह और आरक्षक रमेश जायसवाल को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र पेंड्रा भेज दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर लंबे समय से अवैध गतिविधियों, खासकर पशु तस्करी में संलिप्तता के आरोप लग रहे थे.
बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला के जिला प्रवास के दौरान मरवाही में अंतरराज्यीय सीमा पर अवैध मवेशी तस्करी की शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. नवपदस्थ SP एस आर भगत ने साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मरवाही थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को अभी तक थाने से रिलीव नहीं किया गया है.उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस लाइन भेजे जाने के आदेश की जानकारी दी गई है.SP भगत की इस कार्रवाई से जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने का स्पष्ट संदेश दिया गया है.