Vayam Bharat

GPM : ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पास बाघिन कर रही विचरण, फॉरेस्ट अमला निगरानी में जुटा

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के समीप 4 दिनों से एक बाघिन डेरा जमाई हुई है. बाघिन विचरण के दौरान 2 मवेशियों का शिकार भी किया है. वही ज्वालेश्वर मार्ग में विचरण करते राहगीरों ने वीडियो भी बनाया है. बाघिन की मौजूदगी को लेकर आसपास इलाके में दहशत का माहौल है तो वही वन विभाग लगातार बाघिन की निगरानी कर रही है.

Advertisement

 

ज्वालेश्वर और अमरेश्वर मंदिर व सड़क मार्ग में आवागमन करने वाले पर्यटक श्रद्धालु और आसपास के ग्रामीण लोग दहशतजदा हैं जिससे लोगों को भी सुरक्षित रहने की अपील की गई है. अमरकंटक ज्वालेश्वर में रोजाना सैकड़ो की संख्या में पर्यटक श्रद्धालु पहुंचते हैं, और मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती इलाके में बसे इस प्राकृतिक, धार्मिक क्षेत्र में भ्रमण करते हैं. इसलिए वन विभाग के तरफ से विशेष सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है. साथ ही  बाघिन की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम निगरानी बनाई हुई है और बाघिन की हर मूवमेंट पर नजर रख रही है.

मामले में मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल का कहना है कि बाघिन की मौजूदगी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर है लास्ट लोकेशन बाघिन का ज्वालेश्वर मंदिर के पास ट्रैक हुआ है. फिलहाल दोनों ही प्रदेश के फारेस्ट अधिकारी लगातार एक दूसरे के संपर्क में है और बाघिन की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

Advertisements