GPM: गौरेला में चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, आभूषण खरीदने वाले व्यापारी पर भी कार्रवाई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर साइबर सेल जीपीएम और थाना गौरेला की संयुक्त टीम ने न्यायालय क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, चोरी के आभूषण खरीदने वाले एक व्यापारी पर भी कार्रवाई की गई. इस ऑपरेशन में आरोपियों से लगभग 5.6 किलो चांदी, सवा तोला सोना, 43,500 रुपये नगद, चोरी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल, बड़ा हैंड कटर और अन्य सामान सहित करीब 8 लाख रुपये का माल बरामद हुआ.

Advertisement

जांच में पता चला कि 5-6 मार्च 2025 की रात शिव प्रसाद पेंद्रो के सूने मकान और 15-16 जून 2025 को स्व. शंकर कुशवाहा के घर में हुई चोरियों में इन आरोपियों की संलिप्तता थी. गिरोह का तरीका बेहद संगठित था, शाम को बाइक से रेकी कर रात में चोरी की योजना बनाई जाती थी. चार सदस्यों के इस गिरोह में दो निगरानी के लिए बाहर रहते थे, जबकि बाकी दो कटर से ताला तोड़कर चोरी करते थे.

गिरफ्तार आरोपियों में सूरज पटेल (23 वर्ष, निवासी रामनगर, अनूपपुर), पंकज सिंह मरावी (23 वर्ष, निवासी रामनगर, अनूपपुर पिछले आधा दर्जन चोरी के मामले में वांछित) और प्रिंस सोनी (32 वर्ष, निवासी जमुनिहा, शहडोल आदतन बदमाश और आभूषण बेचने वाला) शामिल हैं. साथ ही अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

चोरों को पकड़ने के लिए साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. डीएसपी दीपक मिश्रा और एसडीओपी श्याम सिदार के पर्यवेक्षण में तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र से सुराग मिला. थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा और उनकी टीम ने संयुक्त दबिश देकर इस सफलता को हासिल किया. पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने टीम को बधाई दी और नागरिकों से घरों में सीसीटीवी लगाने की अपील की ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर लगाम लग सके.

 

Advertisements