GPM: भालू के हमले से कटरा और पंडरी में दो किसान गंभीर रूप से घायल, लोगों में दहशत का माहौल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही वन परिक्षेत्र में भालू के हमलों ने दहशत का माहौल बना दिया है. आपको बता दें कि कटरा और पंडरी गांव में भालू द्वारा किए गए दो अलग-अलग हमलों में किसान मनोज कुमार और मंगल सिंह घायल हो गए. मनोज कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि मंगल सिंह के पैर में जख्म हैं.

वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है. विभाग ने प्राथमिक रूप से आर्थिक सहायता भी प्रदान की है.

सुरक्षा के मद्देनज़र क्षेत्र में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने और विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मरवाही के जंगलों में हो रहे अवैध कब्जे और खनन कार्यों के कारण भालू गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. साथ ही, ग्रामीणों द्वारा जंगल में जाने से मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं.

Advertisements
Advertisement