GPM: भगवान के साक्षात दर्शन और घर की समस्या दूर करने के नाम पर दो महिलाओं से ठगी, लाखों के गहने और मोबाइल लेकर फरार

GPM: मरवाही में एक बार फिर भगवान के दर्शन कराने के नाम पर महिलाओं से ठगी किया गया है, अज्ञात ठगों ने अपने आप को भगवान का भक्त बता महिलाओं को भगवान के दर्शन कराने और घर के समस्याओ को दूर करने का झांसा देकर सोने चांदी के गहने, मोबाइल सहित नगदी की ठगी किया है.

Advertisement

दरअसल मामला मरवाही थाना क्षेत्र के मरवाही के वार्ड 6 का है यहां ललिता श्रीवास और रामेश्वरी सिंह कौशलेश के साथ बरैहा में गायत्री यज्ञ का रसीद काटने गई थीं. इसी दौरान कामता होटल के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे डॉ. कविता की क्लीनिक के बारे में पूछा और उसने रामेश्वरी से उनके पति से होने वाले विवाद की बात की साथ हीं बीमार मां के बारे में पूछा और अपने आप को भगवान का भक्त बता सब ठीक हो जाने का झांसा दिया, ठगों ने घर की समस्याएं दूर करने और भगवान के दर्शन कराने की बात भी कही और दोनों महिलाओं से उनके गहने पर्स में रखवाकर 51 कदम चलने को कहा तो झांसे में आकर ललिता ने पर्स में 500 रुपये नकद, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और मोबाइल फोन रखा वही रामेश्वरी सिंह ने पर्स में 700 रुपये नकद, सोने की चेन, कान के झुमके और मोबाइल फोन रख दिया दोनो महिलाओ ने लगभग 98 हजार कीमती सामनो को रख जैसे कुछ दूर आगे गई , इसी दौरान दो अलग-अलग बाइक पर आए साथी उनका पर्स लेकर फरार हो गए. महिलाओ को जब ठगी हो जाने का एहसास हुआ तो पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है वही पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

गौरतलब है की, बीते दिसंबर 2024 में भी मरवाही में राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाली दो महिलाए श्वेता जायसवाल और सुनीता साहू से भी इसी तरह ठगी की घटना को अज्ञात ठगों ने अंजाम दिया था.

Advertisements