Left Banner
Right Banner

GPM: साप्ताहिक समय सीमा बैठक: भर्ती प्रक्रिया आदि के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश

GPM: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कलेश मंडावी ने स्थायी एजेंडा के विषयों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, इनमें किसान पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, पेयजल, भर्ती प्रक्रिया आदि शामिल हैं.

कलेक्टर ने बताया कि जिले में पंजीकृत 30166 किसानों में से अब तक 24155 किसानों का एग्रीस्टैक योजना के तहत पंजीयन किया जा चुका है, उन्होंने पंजीकृत किसानों के साथ ही सामान्य किसानों का भी पंजीयन एवं फार्मर आईडी बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा, कलेक्टर ने प्रायमरी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति का विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने गौरेला विकासखण्ड में संचालित पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण की समीक्षा की. उन्होंने पंचायत सचिवों एवं आवास मित्रों को विशेष जिम्मेदारी देते हुए बरसात लगने के पूर्व सभी स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा, कलेक्टर ने पेयजल की समीक्षा के दौरान कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से प्रभावित होने वाले ग्राम पंचायतों की सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की रिक्त पदों पर भर्ती के साथ ही स्वास्थ्य, पंचायत एवं अन्य विभागों द्वारा जिला स्तर पर की जाने वाली विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.

 

Advertisements
Advertisement