GPM: मरवाही वन मंडल में बढ़ती गर्मी के साथ जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ीं, वन्य जीवों का आबादी क्षेत्रों में पलायन

GPM: मरवाही वन मंडल में बढ़ती गर्मी के साथ जंगलों में आग लगने की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है, जगह-जगह जंगलों में आग की लपटें उठ रही हैं, जिसके कारण वन्य जीवों का पलायन आबादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ गया है,  खाना और पानी की तलाश में वन्य जीव लगातार बस्तियों की ओर आ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है.

Advertisement

तेज हवाओं के कारण आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं. हालांकि, फायर वाचर्स ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की, जिससे जंगल से सटे घरों को नुकसान से बचाया जा सका. मरवाही वन मंडल में 15 से ज्यादा जंगलों में भीषण आग की स्थिति बनी हुई है। मरवाही रेंज के दानीकुंडी और ढपनीपानी जंगलों, गौरेला रेंज के आमाडोब, तवाड़बरा डबरा और केंवची जंगलों, पेंड्रा रेंज के रामगढ़ और सबसे ज्यादा खोडरी रेंज के पूटा, आमगांव, कोटमी खुर्द, उमरखोही, जोगीसार और करगीखुर्द जैसे सात से अधिक जंगलों में आग की लपटें देखी गईं.

वहीं वन विभाग को वन्य जीवों की सुरक्षा और आग पर नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.

 

Advertisements