GPM: केवची में महिला की धारदार हथियार से हत्या, जंगल में झाड़ियों में छिपी मिली लाश…जांच में जुटी पुलिस

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के ग्राम केवची में धारदार हथियार से हत्या की घटना सामने आई है, यहां लोगों ने जंगल में सड़क किनारे एक महिला की लाश झाड़ियों में छिपी देखी. जिसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी. दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के केंवची ग्राम का है, जहां अनसुईया यादव नामक महिला की हत्या कर दी गई.

Advertisement

हत्या का आरोप अज्ञात व्यक्ति पर लगाया गया है, जिसने धारदार हथियार से हमला कर महिला की जान ले ली. अनसुईया यादव रोज सुबह 5 बजे पिहरी पूटू जंगल में लेने गई थीं. उनके बेटे सतना प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह 6-7 बजे उठा, तो उसकी मां घर पर नहीं थीं. बाद में गांव के ही एक व्यक्ति बालम यादव ने उन्हें सूचना दी कि काठी पथरा गहिरा नाला के पास एक महिला का शव मिला है.

सतना प्रसाद ने जब शव देखा, तो वह अपनी मां का ही था. जिसके सिर और पीठ पर धारदार हथियार से वार के निशान थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अभी तक हत्यारे का पता नहीं चल पाया है और पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

 

Advertisements