GPM : पार्टी लाइन तोड़ी, अब भुगतो अंजाम, 7 दिन में जवाब नहीं दिया तो 6 साल का निष्कासन तय

गौरेला पेंड्रा मरवाही: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश संगठन ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला पंचायत चुनाव में बागी होकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले दो प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दोनों को सात दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

समीरा पैकरा और उपेंद्र बहादुर को नोटिस

बीजेपी प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू रोहरा ने प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के निर्देश पर वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा और उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि दोनों ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, जो पार्टी अनुशासन का उल्लंघन है.

सात दिन में जवाब नहीं तो 6 साल का निष्कासन

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि समीरा पैकरा और उपेंद्र बहादुर को सात दिनों के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा. यदि वे ऐसा नहीं करते, तो उनकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा.

पार्टी अनुशासन पर सख्ती

बीजेपी ने इस कदम के जरिए पार्टी अनुशासन को बनाए रखने की दिशा में सख्त रुख अपनाने का संदेश दिया है. इस नोटिस से जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

 

Advertisements