Vayam Bharat

‘पैसे पकड़ो और किसी ठेले पर जाओ’… जानें क्यों रेस्टोरेंट मालिक ने फूड ब्लॉगर को नहीं परोसा खाना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटे से रेस्टोरेंट में स्प्रिंग रोल लेने पहुंचे शख्स को दुकानदार ने खाना नहीं परोसा. उसे पैसे वापस लौटाकर आगे जाने को बोल दिया. आखिर क्या वजह रही कि फूड ब्लॉगर को खाना देने के बजाय भगा दिया.

Advertisement

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में एक फूड ब्लॉगर को एक रेस्टोरेंट के मालिक ने खाना देने से मना कर दिया. वीडियो में फूड ब्लॉगर स्प्रिंग रोल की कीमत पूछता है, फिर एक प्लेट लगाने को कहता है. साथ ही खाने के पैसे पहले ही दे देता है. इसके बाद रेस्टोरेंट का मालिक उसे बुलाता है और अचानक से गुस्सा हो जाता है. वह फूड ब्लॉगर से कहता है कि अपने पैसे पकड़ो और आगे किसी ठेले पर जाकर खा लो.

पैसे वापस कर दूसरे ठेले पर जाने को कहा
जब ब्लॉगर उससे पूछता है कि आपने ऐसा क्यों किया, तो दुकानदार जवाब देता है कि वह कैमरा लगाकर आया है. इससे पहले फूड ब्लॉगर ने ऑर्डर करने के बाद काउंटर पर ही खड़े होकर अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहा था. इस पर दुकानदार ने उसे दूर बैठकर इंतजार करने को कहा. फिर कुछ देर बाद बुलाकर पैसे लौटा दिए.

 

खाने के बाद ब्लॉगर्स करते हैं बुराई
वीडियो में दुकानदार ने यह कहता नजर आता है कि उसने देखा कि उसका वीडियो बनाया जा रहा था। उनका कहना है कि कंटेंट क्रिएटर उनके खाने की तारीफ तो उनके सामने करेगा लेकिन बाद में उसे नकारात्मक समीक्षा देगा. ब्लॉगर रेस्टोरेंट से जाने के बाद उसके खाने की कई बुराईयां निकालते हैं. इससे उसके व्यवसाय को नुकसान हो सकता है. इस वजह से वह ऐसे फूड ब्लॉगर्स को खाना नहीं परोस सकते हैं. इसलिए ऐसे लोगों से हमलोग सावधान रहते हैं.

रेस्टोरेंट मालिक का यूजर्स कर रहे सपोर्ट
यह वीडियो पर अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स के कई सारे कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक के समर्थन में अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है. लोगों ने लिखा है कि ब्लॉगर को अच्छा सबक सिखाया गया. कुछ ने लिखा फूड ब्लॉगिंग वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए.

Advertisements