Vayam Bharat

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम, 5000 को मिली राहत

अयोध्या : जनपद के तुलसी उद्यान पार्क में हरिनारायण चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट ने एक विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया.इस सेवा कार्य के अंतर्गत जरूरतमंदों को 5000 कंबल वितरित किए गए.

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त गौरव दयाल थे। साथ ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, स्वामी हरिनारायणाचार्य, रामबल्लभाकुंज के अधिकारी महंत राजकुमार दास, रंगमहल के पीठाधीश्वर महंत रामशरण दास जी महाराज और भैरवनाथ जी महाराज जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बताया कि यह आयोजन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया है.उन्होंने कहा, “यह ट्रस्ट का एक छोटा सा प्रयास है, जो सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए किया गया है.”

यूको बैंक के जोनल हेड मिलन दुबे ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और ट्रस्ट के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं.”

कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के सदस्य और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस पहल को सभी ने सराहा और इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया.

 

Advertisements