मऊगंज : भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत लासा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद वक्ताओं ने उनके विचारों, संघर्षों और देश को दिए गए अभूतपूर्व योगदान पर प्रकाश डाला. बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और संविधान के मूल मूल्यों का प्रतीक रहा है. उन्होंने समाज के वंचित तबकों को अधिकार दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया.
ग्राम पंचायत लासा में आयोजित इस समारोह की खास बात यह रही कि ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की. कार्यक्रम में युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय उपस्थिति ने सामाजिक जागरूकता और एकता का संदेश दिया. वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज का दिन हमें आत्मचिंतन और सामाजिक समरसता के लिए प्रेरित करता है.
मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने जिस संविधान का निर्माण किया, वह आज भी भारत की लोकतांत्रिक नींव को मजबूत करता है. हमें उनके बताए रास्ते पर चलते हुए सामाजिक समानता और शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए.
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने बाबा साहब के विचारों को जीवन में अपनाने और सामाजिक समरसता को बनाए रखने का संकल्प लिया. समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ.
यह आयोजन न केवल बाबा साहब को श्रद्धांजलि थी, बल्कि सामाजिक चेतना और परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ.