खैरागढ़ : जिले में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. राज्योत्सव के इस विशेष अवसर पर गुरु साहेब ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार के अंतर्गत हमारा प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” का लक्ष्य साकार हो रहा है. गुरु साहेब ने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने सभी से विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. राज्योत्सव के दौरान गुरु खुशवंत साहेब ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ,जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर , गुलाब चंदेल, भाजयुमो रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष फनेद्र भूषण वर्मा , आरंग जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेंद्र साहू , एवं अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी सहित जिले के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे.