GPM: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा मंगलवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मल्टीपरपज स्कूल मैदान में हनुमान चालीसा पाठ उद्यापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया.इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कौशल्या विष्णु देव साय, विश्व हिंदू परिषद के चंद्रशेखर वर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मरवाही विधायक प्रणव मरपची, जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, संत परमानंद जी महाराज सहित विहिप के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ और भव्य महाआरती के साथ हुआ। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जीपीएम जिले के विभिन्न मंदिरों में 108 सप्ताह तक लगातार हनुमान चालीसा पाठ करने का संकल्प लिया था, जो 20 मई 2025 को पूर्ण हुआ.इस उपलक्ष्य में मंगलवार शाम से यह भव्य उद्यापन समारोह आयोजित किया गया जो देर रात धर्म सभा, भजन संध्या और भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य “मंदिरों से जोड़ने का प्रयत्न” है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यह केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक अभियान है, जिसका लक्ष्य हिंदू समाज को धार्मिक केंद्रों, परंपराओं और मूल्यों से पुनः जोड़ना है. विहिप के इस अभियान के तहत हनुमान चालीसा जैसे सरल और प्रभावशाली पाठों के माध्यम से जनमानस में एकता, अनुशासन और आस्था को पुनर्जनन करने का प्रयास किया गया है.