काशी में भव्य देव दीपावली का आयोजन, 21 लाख दीपों से जगमग हुए 84 घाट

Varanasi: काशी की विश्व प्रसिद्ध देव-दीपावली महोत्सव का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार शाम को हुआ. जिसमें वाराणसी के गंगा, वरुणा, गोमती, तालाबों एवं कुंडों में करीब 220 स्थानों पर लगभग 21 लाख दीपों से जगमगा उठा, मान्यता है कि काशी की देव दीपावली देखने के स्वर्ग से देवता भी अदृश्य रूप से शामिल होते है, इस बार 56 घाटों पर गंगा आरती का आयोजन हुआ.

Advertisement

दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित गंगा आरती इस वर्ष शौर्य की रजत जयन्ती के रूप में मनाया गया। राम जनम योगी द्वारा शंखनाद से निधि के 21 ब्राह्मणों, 42 देव कन्याओं द्वारा गंगा आरती की पूजा की गई. श्री काशी विश्वनाथ डमरु दल के 10 स्वयं सेवको द्वारा माँ भगवती की भव्य महाआरती आरम्भ हुई एवं हजारों दीपों से घाट व घाटों के भवनों का कोना-कोना जगमगा उठा.

1999 कारगिल युद्ध विजय के उपलक्ष्य में हमनें अमर बलिदानी के पुण्य स्मृति में आकाशदीप संकल्प का विस्तारीकरण एवं राष्ट्रीय रूप दिया गया. संस्था द्वारा भारत के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाश दीप जलाया जाता हैं, इस वर्ष शौर्य की रजत जयन्ती के साथ गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाशदीप का समापन किया गया. भारत के अमर वीर योद्धाओं को ‘‘भगीरथ शौर्य सम्मान‘‘ से सम्मानित भी किया गया.

शौर्य की रजत जयन्ती कार्यक्रम में मुख्य तौर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक IPS पीयूष आनंद, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता, यू.वाई.एस.एम., ए.वी.एस.एम, वाई.एस.एम., भारतीय थल सेना, दिल्ली एवं सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज श्री आनंदम धाम ट्रस्ट, वृन्दावन, महंत शंकरपुरी, अन्नपूर्णा मठ मंदिर, वाराणसी समेत शासन-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहें.

गंगा सेवा निधि द्वारा बनाये गए अमर जवान ज्योति जिसकी अनुकृति भव्य रूप से (8/12) पर संस्था के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी द्वारा संस्था की तरफ से रिथ लेईंग की गई.

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ट अधिकारी, कमॉडिंग आ.पी.एफ (एन.ई आर), कमॉडिंग सी आइ एस एफ वाराणसी, एयर ऑफिसर कमॉडिंग, 4 वायु सेना प्रवरण बोड, 39 जी.टी.सी., वाराणसी डायेक्टर जनरल एन.डी.आर.एफ, नई दिल्ली, द्वारा द्वारा रिथ लेइंग किया जायेगा एवं 39 जी टी सी के जवानों द्वारा लास्ट पोस्ट व गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

Advertisements