मऊगंज में भव्य प्रवेश उत्सव: विधायक ने किया कन्या पूजन, बांटी किताबें

मऊगंज : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज में गुरुवार को भव्य प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल शामिल हुए. उनके साथ विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहीं.

 

विधायक प्रदीप पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की. उन्होंने परंपरागत रूप से कन्याओं के पैर धोकर उनका सम्मान किया और चुनरी उढ़ाई. इसके बाद छात्राओं को पुस्तक वितरण कर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया.

 

यह प्रवेश उत्सव जिले का सबसे बड़ा आयोजन रहा, जिसमें छात्राओं को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया. विधायक प्रदीप पटेल ने अपने संबोधन में बेटियों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य की बात करते हुए कहा कि सरकार बेटियों की शिक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

 

विद्यालय के प्राचार्य ने भी इस अवसर पर छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. छात्राओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. इस भव्य आयोजन ने शिक्षा के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश दिया और छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Advertisements
Advertisement