Vayam Bharat

राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में भव्य आयोजन, सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक

अयोध्या में होने वाले उस ऐतिहासिक आयोजन की, जिसका इंतजार पूरे देश को है.राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार है.आइए जानते हैं इस आयोजन के खास पहलुओं के बारे में.

Advertisement

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर 11 जनवरी से तीन दिवसीय भव्य आयोजन होगा.सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक सुबह 10 बजे करेंगे. इसके बाद, अंगद टीला पर दोपहर 2 बजे सीएम योगी का संबोधन होगा.

11,12,13 जनवरी को कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

11- जनवरी: रामलला का अभिषेक, सीएम योगी का संबोधन।
12- जनवरी: अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल का गायन।
13- जनवरी: कुमार विश्वास और मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति।

आयोजन में कला और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा. स्वाति मिश्र के गायन से लेकर सुंदर कांड पाठ और भोपाल के नवयुवकों का कीर्तन अयोध्या की सड़कों पर एक नया उत्साह लाएगा. राम मंदिर परिसर में ऊषा मंगेशकर, अनुराधा पौडवाल और डॉ. आनन्दा शंकर जयन्त जैसे दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. चंपत राय, महासचिव, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने बताया कि

“हमने यह आयोजन भगवान राम की भक्ति को समर्पित किया है.इसमें देशभर के संतों और भक्तों को आमंत्रित किया गया है.”

महाकुंभ के मद्देनज़र ट्रस्ट ने साधु-संतों से आग्रह किया है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हों.अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर भी कीर्तन और भजन का आयोजन किया जाएगा.
तो तैयार हो जाइए, इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने के लिए, जहां भक्ति, संगीत और संस्कृति का अद्भुत संगम होगा। बने रहिये व्योम भारत NEWS के साथ। हम आपको इस आयोजन से जुड़ी हर अपडेट पहुंचाते रहेंगे.

Advertisements