मेजर ध्यानचंद जयंती पर गोंडा में भव्य आयोजन, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

गोण्डा: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जनपद गोण्डा में खेल विभाग की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (क्षेत्रीय खेल कार्यालय) में आयोजित इस कार्यक्रम में हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट सहित कई खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सोनू सिंह सहित जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में जनपद की अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी कु. वैष्णवी चौधरी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. इस सम्मान को खिलाड़ियों और युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया गया. खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं खेल संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया.

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि खेल न केवल शरीर और मन को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए जबकि विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए. इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, ताइक्वांडो खेल सचिव प्रत्यूष सहित कोच, खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement