Vayam Bharat

बिजनौर महोत्सव का भव्य शुभारंभ, प्रवासी नागरिकों के सहयोग से विकास को मिलेगी गति

बिजनौर :  कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बिजनौर के जिला बनने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय “बिजनौर महोत्सव” का शुभारंभ किया गया है, जो 10 नवम्बर, 2024 को सम्पन्न होगा.

Advertisement

जिलाधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बिजनौर की पौराणिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, और साहित्यिक धरोहरों से युवाओं एवं प्रवासियों को परिचित कराना है. इसके साथ ही, देश-विदेश में बसे प्रवासी बिजनौर वासियों को अपने गृहजनपद के विकास में सहयोग के लिए प्रेरित करना भी इस महोत्सव का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि बिजनौर में पर्यटन और औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं हैं. यहाँ का प्राकृतिक वातावरण और संपदा निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं. बिजनौर से विदेशों में बसे लोग, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और तकनीकी दक्षताओं से पहचान बनाई है, इस महोत्सव के माध्यम से अपनी जन्मभूमि के विकास में योगदान दे सकते हैं.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने महोत्सव के कार्यक्रमों और उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी. प्रेस वार्ता में बिजनौर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई प्रतिनिधि मौजूद थे. जिलाधिकारी ने मीडिया से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बिजनौर महोत्सव के प्रत्येक कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने का प्रयास किया जाएगा, और मीडिया इस आयोजन की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

Advertisements