बिजनौर में विदुर ब्रांड आउटलेट का भव्य शुभारंभ: ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम

 

बिजनौर : जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज विकास भवन परिसर में प्रेरणा विदुर ब्रांड आउटलेट का भव्य उद्घाटन किया गया.इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री साकेंद्र प्रताप सिंह तथा जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर आउटलेट का विधिवत शुभारंभ किया.

 

इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री पूर्ण बोरा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री दमनप्रीत अरोड़ा, उपयुक्त एनआरएलएम, समाज कल्याण अधिकारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सहित जिले के अनेक विभागीय अधिकारी, होटल-रेस्टोरेंट संचालक, मेडिकल स्टोर प्रतिनिधि, व्यापार संगठन एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

 

कार्यक्रम के दौरान विदुर ब्रांड उत्पादों का उपयोग करने वाले होटल, रेस्टोरेंट एवं मेडिकल स्टोर स्वामियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने विदुर ब्रांड की सराहना करते हुए कहा कि यह ब्रांड ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा तैयार किया जा रहा है और यह उनके आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुका है. उन्होंने बताया कि विदुर ब्रांड के अंतर्गत 150 से अधिक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, जिनका वार्षिक कारोबार लगभग 1 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है.

 

उन्होंने यह भी बताया कि उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए 29 मोबाइल वैन संचालित हो रही हैं, साथ ही महिलाओं द्वारा ई-स्कूटर और ई-रिक्शा जैसे नवाचारी उत्पाद भी तैयार किए जा रहे हैं.अब इन उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की भी सुविधा उपलब्ध है.

 

मुख्य विकास अधिकारी श्री पूर्ण बोरा ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से विदुर ब्रांड की उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता मानकों एवं विपणन रणनीतियों की विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले की लगभग 23,000 महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इन उत्पादों का निर्माण कर रही हैं, जिससे उन्हें न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता मिली है बल्कि उनके उत्पादों को व्यापक बाजार भी प्राप्त हो रहा है.

 

कार्यक्रम के अंत में जन सामान्य और व्यापारी वर्ग से आह्वान किया गया कि वे स्वदेशी, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण विदुर ब्रांड उत्पादों को अपनाकर इस महिला सशक्तिकरण अभियान में सहभागी बनें.

Advertisements
Advertisement