मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जयंती की भव्य तैयारियां शुरू, मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया

करौली : आस्था के प्रमुख केंद्र मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती को लेकर भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मंदिर पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज के दिशा-निर्देशन में पूरे बालाजी मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. हर वर्ष की भांति इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, लेकिन इस बार आयोजन और भी अधिक भव्य होगा.

Advertisement

मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजावट

बालाजी मंदिर और राम मंदिर दोनों को रंगीन लाइटों, फूलों और अन्य सजावटी सामग्रियों से खूबसूरती से सजाया जा रहा है. चारों ओर भक्तिमय वातावरण बनने लगा है और श्रद्धालुओं का आना भी धीरे-धीरे शुरू हो गया है.

 

भक्तों के लिए विशेष सुविधाएं

पीठाधीश्वर महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज के सान्निध्य में मंदिर ट्रस्ट द्वारा दर्शन के लिए आने वाले सभी भक्तों के लिए भोजन-प्रसादी की व्यवस्था की गई है. हर भक्त को प्रसाद का पैकेट दिया जाता है ताकि वे यात्रा के दौरान भोजन ग्रहण कर सकें.

साथ ही लाइन में खड़े भक्तों के लिए पीने के पानी, सुलभ शौचालय और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है.  महंत नरेश पुरी महाराज समय-समय पर ट्रस्ट पदाधिकारियों और मंदिर कर्मियों को आवश्यक निर्देश देकर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं.

 

सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम

हनुमान जन्मोत्सव के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए दौसा और करौली पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. साथ ही मंदिर ट्रस्ट द्वारा अतिरिक्त प्राइवेट गार्ड्स की व्यवस्था भी की गई है.

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी में देशभर से भक्तों का आगमन होता है और बाबा की एक झलक पाने के लिए मंदिर परिसर श्रद्धा से भर जाता है.  लगातार चल रही तैयारियों से यह स्पष्ट है कि इस बार का आयोजन विशेष रूप से भक्तों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनने जा रहा है.

 

Advertisements