अयोध्या : श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामनवमी पर्व की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार श्रद्धालुओं को एक अनोखा और आध्यात्मिक अनुभव मिलने जा रहा है. पहली बार रामपथ पर ड्रोन के माध्यम से श्रद्धालुओं पर सरयू नदी के पवित्र जल की फुहारें डाली जाएंगी.
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस वर्ष रामनवमी पर्व को विशेष रूप से भव्य रूप में मनाया जाएगा. देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु प्रशासन ने कई विशेष इंतजाम किए हैं.
रामपथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा और गर्मी से राहत के लिए जगह-जगह शामियाने, टेंट और शेड लगाए जा रहे हैं. हनुमानगढ़ी मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था की गई है और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैटिंग बिछाई जा रही है ताकि उन्हें गर्म जमीन से तकलीफ न हो.
राम मंदिर में दर्शन को सुगम बनाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सरयू नदी में स्नान के दौरान भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं.
पर्व के अवसर पर रामनगरी में भक्ति की गूंज सुनाई देगी। सोहर, भजन और श्रीराम को समर्पित गीतों के विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देंगे.
अयोध्या इस बार रामनवमी के पावन पर्व पर नई भव्यता और भक्तिभाव की मिसाल पेश करने जा रही है.