गौरेला पेंड्रा मरवाही : जगत महाकाली शीतला सेवा समिति, पेंड्रा की ओर से माँ काली की भव्य आगमन शोभायात्रा का आयोजन किया गया.गौरेला से शुरू होकर पेंड्रा नगर का भ्रमण करती यह शोभायात्रा जब महारानी पंडाल पहुंची, तो पूरा शहर माँ के जयकारों से गूंज उठा.शोभायात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा और मार्ग आकर्षक रोशनी से जगमगा उठा.
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा के 10वें वर्ष के उपलक्ष्य में माँ काली का भव्य पंडाल सजाया गया है, जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है.शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा झंकार धुमाल, एलोन डीजे, आकर्षक लाइटिंग, गंगा आरती और शानदार आतिशबाजी रथ मुख्य आकर्षण रहे.
पूरे नगर में धार्मिक आस्था और भक्ति का माहौल रहा। जगह-जगह भक्तों ने माँ काली का भव्य स्वागत किया। मार्ग जयकारों से गूंजता रहा और हर्षोल्लास के साथ माँ काली पंडाल में विराजमान हुईं.जगतजननी महाकाली शीतला सेवा समिति के सभी भक्तों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक-दूसरे का धन्यवाद किया.
यह शोभायात्रा पूरे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही और भक्तों के उत्साह ने इसे और भी खास बना दिया.