विद्यापतिनगर में ऐतिहासिक शिव बारात – शिव विवाह मंडप तक गूंजता रहा हर-हर महादेव

बिहार: समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में हर्षोल्लास के मनाई जा रही हैं महाशिवरात्रि 12 किलोमीटर तक निकली भव्य शिव बारात झांकी में झूमे श्रद्धालु विद्यापतिनगर. महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार अखाड़ा घाट स्थित श्री अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर परिसर से भव्य शिव बारात की झांकी निकाली गई.

Advertisement

आस्थावान श्रद्धालुओं ने बुधवार को संयुक्त रूप से शिव पताका को दिखा कर शिव बारात झांकी को रवाना किया. शिव विवाहोत्सव को लेकर निकाली गई झांकी में भगवान भोलेनाथ, विष्णु, राम सहित भूत-पिशाच गण आदि के प्रतिरूप लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे.

मऊ बाजार परिसर से निकाली गई झांकी प्रखंड के विभिन्न मार्ग चांदनी चौक शेरपुर, एन एच 122 बी,लगड़ा ढाला होते हुए इमली ढाला, काली स्थान मड़वा, विद्यापतिधाम, साहिट, बजरंगी चौक, गोपालपुर, मऊ बाजार आदि गांवों की आंचलिक यात्रा पूरी कर मंदिर परिसर स्थित शिव विवाह मंडप में पहुंची.

जहां महिला श्रद्धालुओं ने आरती उतार कर परीक्षण किया. मौके पर यूथ बिग्रेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला,पैक्स अध्यक्ष राम बिहारी सिंह, कुंदन सिंह, संदीप पाठक,लाला सिंह,अमरनाथ मुन्ना,चंद्रकिशोर सोनी, शंभू सोनी, राकेश साह, प्रिंस शर्मा, मैनेजर साह, संतोष साह, ,अरविद साह, चंदन साह, चंदन भोला,अमर साह आदि सैकड़ों आस्थावान श्रद्धालु भक्त शामिल रहे.

उधर शिव बारात झांकी में संजय लाहाकार ने भगवान भोलेनाथ, बमबम महतो ने विष्णु, राहुल ने राम, प्रियांशु ने लक्ष्मण,अंकित ने हनुमान जी के प्रतिरूपों के चित्रण को उपस्थित जनसमूह ने बखूबी सराहा. मौके पर एसएचओ फिरोज आलम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की चौकसी बनी रही. शिव बारात झांकी जब विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर परिसर पहुंची तब हजारों श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया.

भक्तों ने पुष्प वर्षा कर बारात झांकी का अभिनंदन किया. करीब 12 किलोमीटर तक निकली भव्य शिव बारात झांकी में शिव भक्त जमकर झूमे. समाजसेवी कुंदन सिंह, चंद्रकिशोर सोनी,अमर साह, संदीप पाठक, मैनेजर साह, राकेश साह, शंभू सोनी, सोनू ठाकुर, चंदन भोला, अमरनाथ मुन्ना, ऋतिक रोशन, सुबोध राय, प्रिंस शर्मा, अमन सौरव, संतोष साह, राकेश साह आदि सैकड़ों भक्त-श्रद्धालु उपस्थित रहे.

Advertisements