Vayam Bharat

देशभक्ति के रंग में रंगा वडोदरा : ‘भारत माता की जय’ और आजादी के गीतों के साथ नवलखी मैदान से निकली भव्य तिरंगा यात्रा

देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ का जश्न आज वडोदरा के नवलखी मैदान से शुरू होकर कीर्ति स्तंभ, राजमहल रोड, खंडेराव मार्केट चार रास्ता, शहीद भगतसिंह चौक, सूरसागर होते हुए महात्मा गांधी नगर गृह में समाप्त हुई भव्य तिरंगा यात्रा के साथ शुरू हुआ. तीन किलोमीटर की इस दूरी में सड़कों पर दो किलोमीटर तक भव्य तिरंगा यात्रा निकली. सफर की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ और आजादी के गानों से हुई. नवलखी मैदान से निकली भव्य तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. आजादी के गीतों के साथ निकली तिरंगा यात्रा से पूरा शहर देशभक्ति के रंग में नहा उठा. इस तिरंगा यात्रा को प्रदेश के गृह मंत्री ने तिरंगा फहराकर रवाना किया.

Advertisement

लोगों में देशभक्ति का अनोखा जज्बा देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा’ के आह्वान के बाद आज पूरे देश में वड़ोदरा शहर भी इससे अछूता नहीं रहा साथ ही शैक्षणिक संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों के संयुक्त पहल से नवलखी मैदान से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. आज शाम राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. इस यात्रा में शहर के कोने-कोने से विभिन्न स्कूलों के युवक, युवतियां और बच्चे तिरंगे, तिरंगे टी-शर्ट, शरीर पर तिरंगे के टैटू और अलग-अलग वेशभूषा पहनकर तिरंगे यात्रा में शामिल होने के लिए उमड़ पड़े. तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों में देशभक्ति का अनोखा जज्बा देखने को मिला.

अधिकारी, पदाधिकारी पैदल ही तिरंगा यात्रा में शामिल हुए,
वड़ोदरा की महापौर पिंकीबेन सोनी, सांसद हेमांग जोशी, विधायक, वड़ोदरा निगम के नगर आयुक्त दिलीप राणा, जिला कलेक्टर बिजल शाह, पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार, जिला विकास अधिकारी ममता हिरपारा, निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. शीतल मिस्त्री भी इस तिरंगा यात्रा के साथ रवाना हुए। शहर के नवलखी मैदान से बड़ी संख्या में पदाधिकारी, पार्षद, राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस तिरंगा यात्रा में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महात्मा गांधी, वीर शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे नायकों की पोशाक पहने बच्चों और युवाओं ने खूब ध्यान खींचा.

सड़क पर जगह-जगह अर्वाचिन गरबा के जयघोष के साथ तिरंगा यात्रा के मार्ग पर डीजे लगाए गए थे. इसके अलावा इसे तिरंगे झंडों से सजाया गया था. वडोदरा निगम की परिसर की दीवार पर 500 मीटर लंबा तिरंगा लगाया गया. इस तिरंगे ने भी लोगों को आकर्षित किया. देशभक्ति गीतों के अलावा, गांधीनगर के सुंदरम सांस्कृतिक समूह ने तिरंगा यात्रा के मार्गों पर प्राचीन पुरातन गरबा की चकाचौंध का प्रदर्शन किया. इसी प्रकार सामा गरबा ने वडोदरा की अनूठी पहचान स्थापित की. मार्गों पर बनाए गए मंच कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे. आदिवासी नृत्य, भजन मंडलियां, ढोल-नगाड़े, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, घुड़सवार पुलिसकर्मियों ने इस यात्रा का ध्यान आकर्षित किया. इन आयोजनों से पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया.

डायवर्जन सड़कों पर दिखे ट्राफिक जाम के नजारे, शहर के नवलखी मैदान से निकली तिरंगा यात्रा के बाद नगर पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन की पूर्व व्यवस्था किये जाने के कारण डायवर्जन सड़कों पर ट्रैफिक जाम के नजारे दिखे. तिरंगा यात्रा के कारण नौकरी गंवाने वाले लोग दूसरे रास्तों से अपने घर जाने को मजबूर हुए.

Advertisements